तलवार से केक काटना पड़ा भारी: जन्मदिन का 'जश्न' पहुँचा जेल, गोंदिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई !



गोंदिया: जन्मदिन पर टशन दिखाना और कानून की धज्जियां उड़ाना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ गोंदिया पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। ताजा मामला छोटा गोंदिया (परसटोली) का है, जहाँ तलवार से केक काटने वाले एक युवक को स्थानीय अपराध शाखा (LCB) ने सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

दहशत फैलाने की कोशिश और पुलिस का एक्शन

गिरफ्तार आरोपी का नाम लवकुश रमेश गजभिये (28) है। मिली जानकारी के अनुसार, लवकुश अपने जन्मदिन पर सार्वजनिक रूप से तलवार का इस्तेमाल कर केक काट रहा था। इस हरकत से परिसर के नागरिकों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया था।

जैसे ही स्थानीय अपराध शाखा की टीम को गश्त के दौरान इसकी भनक लगी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए जाल बिछाया। पुलिस ने लवकुश को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसने तलवार को अपने संजय नगर स्थित घर के पीछे छिपाकर रखने की बात स्वीकार की।


पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

  • बरामदगी: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 800 रुपये मूल्य की लोहे की तलवार जब्त की है।

  • टीम वर्क: यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के सख्त निर्देशों पर स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में की गई।

  • टीम के सदस्य: सहायक फौजदार राजू मिश्रा, हवलदार महेश मेहर, सिपाही राकेश इंदुरकर और संतोष केदार ने इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।


न्यूज़ पोर्टल के लिए विशेष बॉक्स (Message to Youth):

सावधान! रील बनाने या हवाबाजी करने के लिए हथियारों का उपयोग करना कानूनन अपराध है। गोंदिया पुलिस की सोशल मीडिया और सार्वजनिक आयोजनों पर पैनी नजर है। ऐसी कोई भी हरकत आपको सीधे जेल पहुँचा सकती है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post