तिरोडा (गोंदिया): तिरोडा तहसील में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खड़की (डोंगरगांव) में 4 साल के मासूम की मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि अब चुरडी गांव परिसर में तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ा दी है।
तीर्थक्षेत्र के पास दिखा 'शिकारी'
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार (10 जनवरी 2026) की शाम लगभग 7:30 बजे काशीघाट तीर्थक्षेत्र के पास एक विशाल तेंदुआ देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेंदुआ काशीघाट से चुरडी के श्मशान घाट की ओर बढ़ रहा था। अंधेरे में तेंदुए की चमकती आंखों और उसकी मौजूदगी ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस पाटिल की चेतावनी: "अकेले बाहर न निकलें"
खड़की गांव की हालिया हृदयविदारक घटना (जिसमें मासूम हियांश की जान गई) को देखते हुए प्रशासन और ग्रामीण अब कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चुरडी के पुलिस पाटिल ने सार्वजनिक अपील जारी की है:
रात का कर्फ्यू: ग्रामीण रात के समय अकेले घर से बाहर निकलने से बचें।
बच्चों की सुरक्षा: बच्चों को किसी भी हाल में आंगन या घर के बाहर अकेला न छोड़ें।
समूह में चलें: यदि बाहर जाना अनिवार्य हो, तो हाथ में टॉर्च और लकड़ी लेकर समूह में ही निकलें।

Post a Comment